गर्व हमें है हिन्दी पर, शान हमारी हिन्दी है
कहते-सुनते हिन्दी हम,
पहचान हमारी हिन्दी है।
हिन्दी दिवस हमारे देश भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति सम्मान की भावना से मनाया जाता है।श्रीराम ग्लोबल प्रीस्कूल के छात्रों द्वारा हिन्दी कविता गान के माध्यम से इस सुअवसर का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस सुअवसर पर माता-पिता को आमंत्रित किया गया| हिन्दी कविता प्रस्तुतीकरण में सभी बच्चों ने भाग लिया|